महाराष्ट्रमुख्य समाचार

मलिक का इस्तीफा मांगनेवाली भाजपा राणे को न भूले

शरद पवार ने चलाया टेढा तीर

पुणे/दि.5– अंतरराष्ट्रीय माफिया डॉन दाउद इब्राहीम से कथित संबंध लगाने का आरोप लगाते हुए भाजपा द्वारा राकांपा के प्रवक्ता व राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग की जा रही है. जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि, अगर केवल गिरफ्तारी के आधार पर नवाब मलिक से इस्तीफा लिये जाने की मांग की जा रही है, तो केंद्रीय मंत्री नारायण राणे भी गिरफ्तार हुए थे. उनका इस्तीफा किसे ने क्योें नहीं मांगा.
यहां पर एक पत्रवार्ता के दौरान राकांपा प्रमुख शरद पवार ने स्पष्ट तौर पर कहा कि, नवाब मलिक पर गलत पध्दति से और राजनीतिक हेतु से कार्रवाई की गई है. जिसके तहत उन्हें व उनके परिवार को जानबूझकर सताने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन हम इसके खिलाफ लगातार संघर्ष करते रहेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, नवाब मलिक विगत 20 वर्षों से राज्य की विधानसभा में है. इस दौरान कभी ऐसा कोई चित्र दिखाई नहीं दिया, जो अब जानबूझकर दर्शाया जा रहा है. पवार के मुताबिक किसी भी मुस्लिम नेता के उपर आते ही उसे दाउद का जोडीदार साबित करने की प्रवृत्ति काफी पुरानी है. किसी समय खुद मुझ पर भी इस तरह के आरोप लगाये गये थे. कुछ लोग जानबूझकर इस तरह का वातावरण तैयार करने का प्रयास करते है. जिसके बारे में कोई चिंता नहीं की जानी चाहिए. साथ ही साथ शरद पवार ने यह तंज भी कसा कि, कल प्रधानमंत्री मोदी पुणे दौरे पर आ रहे है. संभवत: वे इस बात का खुलासा करेंगे कि, पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बावजूद केंद्रीय मंत्री नारायण राणे से इस्तीफा क्यों नहीं लिया गया था.

Back to top button