महाराष्ट्रमुख्य समाचार

दर्शन से लौट रहे 6 वर्षीय बालक सहित मामा की दुर्घटना में मौत

छोटा बालक घायल, जालना-सिंदखेड राजा मार्ग की घटना

जालना/दि.27- धारकल्याण के सदानंद महाराज के दर्शन लेकर वापस गांव की तरफ लौट रहे दुपहिया सवार को कंटेनर ने जोदार टक्कर मार दी. इस भीषण दुर्घटना में 6 वर्ष के बालक और उसके मामा की मृत्यु हो गई. जबकि मृतक मामा का बेटा गंभीर रुप से घायल हो गया. यह घटना जालना तहसील के धारकल्याण में जालना-सिंदखेड राजा मार्ग पर घटी.
जानकारी के मुताबिक कडवंची ग्राम निवासी गजानन वाहुल अपने बेटे रुद्र और भांजे स्वप्नील को लेकर धारकल्याण के सदानंद महाराज मठ में दुपहिया क्रमांक एमएच-21/बीबी-1188 पर सवार होकर दर्शन के लिए गए थे. दर्शन करने के बाद दुपहिया से वापस कडवंची की तरफ लौट रहे थे तब धारकल्याण के कृष्णा उगले के खेत के पास एमएच-12-4702 क्रमांक के कंटेनर ने दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में गजानन वाहुल, उसका बेटा रुद्र व भांजा स्वप्नील गंभीर रुप से घायल हो गए थे. उन्हें तत्काल जालना में उपचार के लिए भर्ती किया गया. जहां स्वप्नील बोर्डे को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया तथा गजानन वाहुर को औरंगाबाद रेफर करने के बाद उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. जबकि गजानन वाहुल के बेटे रुद्र पर उपचार जारी है. इस प्रकरण में राजू रंगनाथ वाहुल की शिकायत पर कंटेनर चालक के खिलाफ जालना पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Back to top button