ममता बनर्जी ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर साधा निशाना
कहा- विदेश में बैठ कर नहीं हो सकती राजनीति, अब नहीं है UPA का अस्तित्व
मुंबई /दि१-पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मुंबई दौरे के दूसरे दिन एनसीपी प्रमुख शरद पवार से (Sharad Pawar) मुलाकात की. दोनों नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर एक बीजेपी विरोधी स्ट्रांग अल्टरनेटिव बनाने का आह्वान करते हुए बीजेपी विरोधी पार्टियों को एकजुट करने का आह्वान किया. इसके साथ ही सीएम ममता बनर्जी ने फिर से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कुछ नहीं कर रही है, तो वे लोग चुप रहेंगे. उन्होंने कहा कि कोई कुछ करेगा नहीं…सिर्फ विदेश में रहेगा तो कैसे काम चलेगा? उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति कुछ ना करे और सिर्फ विदेश में ही रहे तो काम कैसे चलेगा?ममता बनर्जी से जब यह पूछा गया कि आखिर आप कांग्रेस से क्यों लड़ रही हैं? तब उन्होंने जवाब दिया कि अगर कांग्रेस और लेफ्ट हमारे खिलाफ बंगाल में चुनाव लड़ सकते हैं तो हम भी उनके खिलाफ जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए हमें यह लड़ाई लड़नी ही पड़ेगी. ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल बहुत ही शांतिप्रिय राज्य है लेकिन यहां रोज एक वीडियो सर्कुलेट किए जाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मैं ग्रास रूट लेवल से आती हूं. जबतक जिंदा हैं तबतक लड़ते रहेंगे.मुलाकात के बाद शरद पवार ने कहा, “मेरे मुंबई आवास पर पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलकर प्रसन्नता हुई. हमने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. हम लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा और अपने लोगों की बेहतरी सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक प्रयासों और प्रतिबद्धता को मजबूत करने की आवश्यकता पर सहमत हुए.” उन्होंने कहा कि बीजेपी के खिलाफ एक मजबूत विकल्प बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि बीजेपी विरोधी ताकतों को एक मजबूत विकल्प बनाना होगा.
यूपीए का नहीं है अस्तित्व-बोलीं ममता बनर्जी
सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ” मैं शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने मुंबई आयी थी, लेकिन उद्धव ठाकरे मुलाकात नहीं कर पाई. मैं उनकी जल्द ठीक होने की कामना करती हूं. संजय राउत और आदित्य ठाकरे से मुलाकात की. देश में जैसी परिस्थिति चल रही है. वैकल्पिक शक्ति बनाना होगा. मैं शरद जी की बात से सहमत हूं. हम चाहते हैं कि सभी को लड़ाई करनी होगी. कांग्रेस के बारे में पूछे जाने ममता बनर्जी ने कहा कि. यदि कोई लड़ाई नहीं करेगा, तब हम क्या करेंगे. उन्होंने साफ कहा कि अभी यूपीए नहीं है. उन्होंने कहा कि जो जहां मजबूत है, वहीं लड़ाई करनी होगी. जैसा फासीवादी व्यवस्था चल रही है. उसके खिलाफ एकजुट होना होगा.