महाराष्ट्र

मनीषा म्हैष्कर पर्यावरण विभाग की प्रधान सचिव

हिं.स./दि.१८ मुंबई – राज्य सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. प्रोटोकॉल की प्रधान सचिव मनिषा म्हैष्कर को पर्यावरण विभाग में इसी पद पर भेजा गया है. जबकि मुंबई मनपा के संयुक्त आयुक्त आशुतोष सलिल को महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम का प्रबंध निर्देशक बनाया गया है. भंडारा के परियोजना निर्देशक श्रीकृष्ण नाथ पांचाल अब यवतमाल जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) होंगे.

Back to top button