मनोज जरांगे को दी जाये अतिरिक्त सुरक्षा
नेता प्रतिपक्ष वडेट्टीवार ने उठाई मांग
मुंबई /दि.2- मराठा आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले मनोज जरांगे पाटिल के अंतरवाली सराटी गांव स्थित घर के उपर ड्रोन मंडरा रहे है और एक तरह से मनोज जरांगे पाटिल की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. यह सीधे-सीधे उनकी निजता का उल्लंघन है. साथ ही इसकी वजह से मनोज जरांगे पाटिल की सुरक्षा ही खतरे में आ गई है. इसके चलते आंतरवाली सराटी गांववासियों में भय का माहौल है. अत: राज्य सरकार द्वारा मनोज जरांगे पाटिल को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की जाये. साथ ही यह भी पता लगाया जाये कि, ड्रोन के जरिए मनोज जरांगे पर किसके द्वारा नजर रखी जा रही है. इस आशय की मांग विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार द्वारा उठाई गई.
विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष वडेट्टीवार ने इस पूरे मामले को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि, अपनी किसी भी मांग को लेकर आंदोलन करने का प्रत्येक व्यक्ति को अधिकार है. लेकिन आंदोलन करने की वजह से अगर किसी व्यक्ति के खिलाफ जासूसी या निगरानी की जाती है, तो यह वाकई बेहद गंभीर बात है. अत: मनोज जरांगे पाटिल को सुरक्षा देने के साथ ही इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि, आखिर उनके घर के उपर इसके इशारे पर ड्रोन उडाये जा रहे है.