महाराष्ट्रमुख्य समाचार

मनपा चुनाव का फैसला फिर लटका

सुको में अब 17 को सुनवाई

पुणे/दि.11 – प्रदेश की मनपा के प्रलंबित हो रहे चुनाव नक्की कब होंगे, इस बारे में निर्णय फिर प्रलंबित हो गया है. सर्वोच्च न्यायालय में इस संबंध में दायर याचिका पर गुरुवार को सुनवाई नहीं हो सकी. अब अगली सुनवाई 17 नवंबर को होने की संभावना है. राष्ट्रवादी कांग्रेस सहित अन्य दल-संगठनों ने शिंदे-फडणवीस सरकार के निर्णय पर आक्षेप लिया है. नई सरकार ने 2017 की रचनानुसार 4 नगर सेवकों के प्रभाग मुताबिक चुनाव कराने का निर्णय किया था. उसका यह फैसला विरोध का सबब बना है. सर्वोच्च न्यायालय में गुहार लगाई गई है. गुरुवार को सुनवाई नहीं हो सकी. अब 17 तारीख को सुनवाई की संभावना है. अमरावती, अकोला, नागपुर, मुंबई, पुणे, कोल्हापुर सभी जगह की मनपा की मियाद पूर्ण हो गई है. प्रशासक राज में कामकाज चल रहा है. इच्छूकों को चुनाव की घोषणा का इंतजार है.

Related Articles

Back to top button