पुणे/दि.16- लगातार प्रलंबित हो रहे स्थानीय निकाय अर्थात मनपा, पालिका चुनाव अक्तूबर अथवा नवंबर में कराए जाने के संकेत प्रदेश के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिए. फडणवीस ने चुनाव अगले वर्ष तक टाले जाने की अटकलों को खारिज किया. वे यहां भाजपा शहराध्यक्ष जगदीश मुलिक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. बता दें कि मीडिया के एक समूह में कोर्ट प्रकरण के कारण चुनाव और प्रलंबित होने की खबरें जारी हुई है. उस बारे में अटकलों को फडणवीस ने खारिज किया.
उल्लेखनीय है कि मुंबई मनपा की प्रभाग संख्या को लेकर शिवसेना उबाठा की एक अर्जी उच्च न्यायालय ने पिछले दिनों खारिज कर दी. मुंबई मनपा में वार्डों की संख्या 227 रखने के शिंदे सरकार के फैसले को मान्य किया. अभी ओबीसी आरक्षण औ़र अन्य विषय पर याचिका सर्वोच्च न्यायालय में प्रलंबित है. उस पर जुलाई में सुनवाई होनी है. इस बीच कर्नाटक विधानसभा के चुनाव हुए और नतीजा कांग्रेस के फेवर में जाने से शिंदे-फडणवीस सरकार सीधे अगले वर्ष चुनाव कराएगी, ऐसे संकेत होने का दावा किया जा रहा था. इन सभी कयासों को खारिज करते हुए फडणवीस ने कोर्ट के निर्णय पश्चात अक्तूबर, नवंबर में चुनाव की संभावना के बारे में बात की. इसे राज्य शासन की भूमिका माना जा रहा है.