राज्य में जल्द ही मान्सून की दमदार एंट्री
कुछ जिलों में शुरू हो गई मान्सूनपूर्व बारिश
मुंबई/दि.20– अंदमान निकोबार द्वीपसमूह को पार करते हुए फिलहाल बंगाल की खाडी की ओर बढ रहा मान्सून अगले दो-तीन दिनोें के दौरान दक्षिण अरब सागर में पहुंच जायेगा और चूंकि इस समय मान्सून के आगे बढने हेतु राज्य में बेहद अनुकूल वातावरण तैयार है. ऐसे में इस बार राज्य में मान्सून की दमदार एंट्री होगी. वहीं दूसरी ओर इस समय राज्य के कई इलाकों में मौसम पूरी तरह से बदल गया है और तेज आंधी-तूफान के साथ मान्सून पूर्व बारिश हो रही है. जिसके तहत आज पंढरपुर, यवतमाल, नांदेड, सांगली, शहरों में अच्छी-खासी बारिश हुई. वहीं दूसरी ओर आसाम में मान्सून पूर्व बारिश की वजह से बाढ की स्थिति पैदा हो गई है. जिससे 27 जिलों के 6 लाख 62 हजार नागरिक प्रभावित हुए है और 1 हजार 413 गांव बाढ के पानी में घिरे हुए है. इस मान्सून पूर्व बारिश की वजह से 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक व्यक्ति लापता है. इसके अलावा कर्नाटक के बंगलुरू शहर में भी काफी तेज रफ्तार से मान्सून पूर्व बारिश हुई. जिसकी वजह से आम जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया.