मुंबई/दि.१४ – अंटिलिया मामले से संबंधित ठाणे के व्यापारी मनसुख हिरेन की हत्या औरंगाबाद से चोरी की गई कार में हुई थी ऐसा दावा दहशतवाद प्रतिबंधक पथक (एटीएस) के एक अधिकारी ने किया है. हिरेन हत्याकांड की जांच एटीएस को दी गई है. एटीएस के पथक में इस अधिकारी का समावेश था.
जिस कार में हिरेन की हत्या हुई उसके साथ एक कार और भी दिखाई दी थी. 4 मार्च को वह कार निलंबित एपीआय सचिन वाझे चला रहा था ऐसी शंका जताई गई. एक दिन पहले हिरेन का मृतदेह मुमरा खाई में पाया गया था. उस कार का अभी तक पता नहीं चला वह कार शायद नष्ट कर दी गई है. ऐसा भी उस अधिकारी ने कहा. इसी दरमियान सचिन वाझे को पुलिस दल से निलंबित करने की प्रक्रिया मुंबई पुलिस द्बारा की गई. अंटिलिया मामले में 13 मार्च को एनआय ने उसे गिरफ्तार किया और उसके पश्चात उसे निलंबित कर दिया गया था.