मुंबई/दि.1- महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (एमपीएससी) ने अराजपत्रित गुच बी और सी सेवा के लिए रविवार को संयुक्त पूर्व परीक्षाएं ली. 8,169 पदों के लिए हुई परीक्षा में 4 लाख 67 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. नाशिक सहित कुछ जिलों के केंद्रों पर बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने से कई उम्मीदवार चूक गए. संबंधित केंद्रों के पर्यवेक्षकों में यह रिपोर्ट आयोग को दी. आयोग ने कहा- बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं लगा पाए उम्मीदवारों का कोई नुकसान नहीं होगा. छिटपुट दिक्कतों के अलावा एमपीएससी परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से निपट गई. आयोग ने बताया- 37 जिला केंद्रों और 1475 उप केंद्रों पर परीक्षा ली गई. आवेदन करने वाले कुल उम्मीदवारों में से करीब 80 फीसदी परीक्षा देने पहुंचे थे.