महाराष्ट्र

मुंबई लोकल समेत कई भीड़ वाले इलाकों को थी दहलाने की तैयारी

आतंकी जाकिर शेख को पाकिस्तान से मिल थे निर्देश

मुंबई/दि. 6 – बम धमाके  कर देशभर को दहलाने की साजिश के मामले में मुंबई से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी जाकिर हुसैन शेख को लेकर महाराष्ट्र एटीएस ने नए खुलासे किए हैं. एटीस ने बताया कि शेख को आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से निर्देश मिल रहे थे.
महाराष्ट्र ATS के चीफ विनीत अग्रवाल ने बुधवार को बताया कि जांच के दौरान, संदिग्ध आतंकी जाकिर शेख के वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल कॉल से पता चला कि उसे पाकिस्तान से कॉल आए थे. यह पुष्टि नहीं की जा सकती है कि नंबर पाकिस्तान से थे लेकिन, IP एड्रेस पाकिस्तान का ही है.
दरअसल जाकिर हुसैन शेख को 17 सितंबर को मुंबई के जोगेश्वरी इलाके से गिरफ्तार किया गया था. जाकिर शेख के खिलाफ UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया है. शेख 11 अक्टूबर तक महाराष्ट्र ATS की हिरासत में है. इसके साथ उसके दो साथी रिजवान मोमिन (Rizwan Momin) और इरफान शेख (Irfan Shaikh) भी हिरासत में हैं.

इससे पहले सितंबर में महाराष्ट्र ATS ने बताया था कि जाकिर ने पूछताछ में माना है कि वह विदेश में बैठे शख्स के इशारे पर काम कर रहा था. हालांकि, उस समय यह स्पष्ट नहीं था कि यह फोन कॉल पाकिस्तान से आया था. उससे पूछताछ के आधार पर ATS रिजवान के मुंब्रा स्थित किराए के घर में पहुंची तो उसे वहां आपत्तिजनक दस्तावेज मिले
महाराष्ट्र ATS के मुताबिक, जाकिर समेत कई आतंकी मुंबई की लोकल ट्रेन समेत कई भीड़ वाले इलाकों में धमाके की प्लानिंग कर रहे थे. इसके लिए इन ठिकानों की रेकी की जा चुकी थी. जांच में यह भी सामने आया है कि जाकिर की गिरफ्तारी समीर कालिया की निशानदेही पर हुई थी. ATS के मुताबिक समीर कालिया को ‘D’ कंपनी से फंडिंग, हथियार और विस्फोटक मुहैया कराए जा रहे थे.

Related Articles

Back to top button