महाराष्ट्रमुख्य समाचार

कई सरकारी व निजी वेबसाईट हैक!

गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने की पुष्टि

मुंबई/दि.14– नुपूर शर्मा वाले मामले को लेकर फिलहाल देश की कई निजी व सरकारी वेबसाईटस् को हैक कर लिये जाने की जानकारी सामने आयी है. वहीं अब ठाणे पुलिस की वेबसाईट को भी हैक किया गया है. इस अंतरराष्ट्रीय साईबर हमले की राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील द्वारा पुष्टि की गई है.
यहां पर एक पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने बताया कि, विगत दो दिनों के दौरान देश में कई वेबसाईट को हैक किया गया और साईबर महकमों द्वारा इसकी जांच की जा रही है. मलेशिया के हैक्टीविस्ट ग्रुप ड्रैगन फोर्स के आवाहन पश्चात हैकर्स के समूह द्वारा यह साईबर हमला किया गया. जिसके तहत कई सरकारी व निजी वेबसाईटस् को हैक करते हुए मुस्लिम समाज बंधूओं से माफी मांगने की मांग की गई है.

Back to top button