अमरावतीमहाराष्ट्र

चिखलदरा में स्वास्थ्य जांच शिविर का अनेकों ने लिया लाभ

रेडियंट सुपर स्पेशालिटी अस्पताल का आयोजन

चिखलदरा/दि.6-स्थानीय नगर परिषद हॉल में रेडियंट सुपर स्पेशालिटी अस्पताल व रिहॅबिलेशन्स सेंटर अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में मेलघाट के आदिवासी बंधुओं के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन रविवार को किया गया था. शिविर का तहसील के सैकडों नागरिकों ने लाभ लिया.
शिविर में डॉ. सिकंदर अडवाणी, डॉ. आनंद काकाणी ने सेवाएं दी. शिविर के दौरान मनके का दर्द स्पाइन, सिरदर्द, पेरालेसीस, मिरगी, ब्रेन टयूमर आदि रोगों का उपचार नि:शुल्क किया गया और औषधियों का भी वितरण नि:शुल्क किया गया. शिविर में एपीआय कराले मैडम, नप मुख्याधिकारी विजय लोहकरे उपस्थित थे. मेलघाट की जनता तक अब तक संपूर्ण स्वास्थ्य सेवा पहुंची नहीं है. इस बात को ध्यान में रखते हुए तथा आदिवासी समाज को बेहतर स्वास्थ्य सेवा लाभ मिलने के उद्देश्य से डॉ.अडवाणी एवं डॉ. काकानी ने चिखलदरा में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया था. शिविर को सफल बनाने सुनील भालेराव, मो. अशरफ, श्रीवर्धन करंडे, मनोज शर्मा, रूपेश चौबे, पवन इंगोले, राहुल कुकलकर, शिवा काले, शेख अब्दुल शेख हैदर, पटवर्धन साहेब ने अथक प्रयास किए. शिविर में 200 से 250 मरीजों का उपचार किया गया.

Back to top button