अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती मनपा के अनेक शिक्षकों का शिक्षक परिषद में प्रवेश

महानगर प्रमुख पद पर प्रशांत नालसे तथा सचिव के रुप में वहीद खां पठान की नियुक्ति

अमरावती /दि.26– मनपा के शिक्षकों की सभा शनिवार 26 अप्रैल को जेवड नगर की शाला में संपन्न हुई. इस अवसर पर मनपा के हस्तांतरीत अनेक शिक्षकों ने महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद में प्रवेश किया. इस अवसर पर मनपा के शिक्षक परिषद की संगठना के अध्यक्ष पद पर प्रशांत नालसे तथा सचिव के रुप में वहीद खां पठान की नियुक्ति की गई. सभा की अध्यक्षता शिक्षक परिषद के जिलाध्यक्ष सुधीर केने ने की.
सभा में प्रशांत नालसे ने न्यायालय के निर्णय का वाचन किया तथा अनेक समस्या व वेतन और सेवानिवृत्त शिक्षकों का लाभ देने की मांग भी सभा में की. शिक्षकों के विविध प्रश्नों के लिए सभी को सामुहिक रुप से संघर्ष करने के लिए संगठना के साथ खडा रहने का निर्णय इस अवसर पर लिया गया. सभा में प्रमुख रुप से उपस्थित मनपा के शिक्षक विस्तार अधिकारी वहीद खां पठान, शिक्षक परिषद की विभागीय अध्यक्ष सविता गौरखेडे, जिलाध्यक्ष मंजू वनवे ने इस अवसर पर मार्गदर्शन किया. सभा में अमरावती मनपा के शिक्षक परिषद संगठना के अध्यक्ष पद पर प्रशांत नालसे, सचिव के रुप में वहीद खां पठान, उपाध्यक्ष संजय नाडे, संजय चांदूरकर, चंचल दातीर, वैशाली बुटे की नियुक्ति घोषित की गई. सभा में शिक्षक परिषद के जिलाध्यक्ष सुनील केने, शिक्षक परिषद के नवनियुक्त मनपा के अध्यक्ष प्रशांत नालसे, सचिव वहीद खां पठान, संजय नाडे, संजय चांदुरकर, शिक्षक परिषद की विभागीय अध्यक्ष सविता गौरखेडे, जिलाध्यक्ष अंजू वानखडे, ज्योति बनसोड, सुनंदा मेहरे, सुनीता कुकडे, अवंतिका मेटे, चंचल दातीर, मनीषा घाटे, अर्चना रडके, प्रगती पुंड, विवेक नागपुरे, पाटिले मैडम, पद्मा बहुरुपी, डांगे मैडम, सोमवंशी मैडम आदि उपस्थित थे.

Back to top button