महाराष्ट्र

‘सीजर क्रॉसिंग’ व ‘डबल डायमंड’ के चलते कई रेलगाडियां प्रभावित

विशेष ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से होगा विलंब

नागपुर /दि.25– मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस यार्ड में ‘सीजर क्रॉसिंग’ व ‘डबल डायमंड’ स्वीच के नुतनीकरण हेतु लगाये जाने वाले विशेष ट्रैफिक ब्लॉक के चलते मुंबई से निकलकर नागपुर होकर गुजरने वाली कई रेलगाडियां प्रभावित होने वाली है. जिसके तहत कई रेलगाडियों को शॉट टर्मिनेट किया गया है और कुछ रेलगाडियों को नियंत्रित करते हुए ज्यादा समय का स्टॉपेज दिया गया है. जिसके चलते कई रेलगाडियां अपने निर्धारित समय की बजाय कुछ विलंब से चलेगी.
इस काम के लिए 26, 27 व 28 नवंबर को रात के समय ट्रैफिक ब्लॉक किया जाएगा. जिसके परिणाम स्वरुप लोकमान्य तिलक टर्मिनस यार्ड में आधी रात के दौरान यातायात को प्रतिबंधित किया जाना है. जिसके चलते मंगलवार 26 नवंबर को मध्य रात्रि 12.50 बजे से तडके 5.50 बजे तक कई रेलगाडियों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. जिनमें 25 नवंबर को छूटने वाली गाडी संख्या 22114 कोचुवेली लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 24 नवंबर को छूटने वाली गाडी संख्या 12102 शालीमार लोकमान्य तिलक टर्मिनस ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस, 24 नवंबर को छूटने वाली गाडी संख्या 18030 शालीमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 24 नवंबर को छूटने वाली गाडी संख्या 18519 विशाखापट्टनम-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस व 24 नवंबर को छूटने वाली गाडी संख्या 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपर फास्ट एक्सप्रेस का समावेश है.
इसके अलावा 25 नवंबर को छूटने वाली गाडी संख्या 15547 रकसौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 26 नवंबर को छूटने वाली गाडी संख्या 12174 प्रतपगढ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस व गाडी संख्या 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को 30 से 45 मिनट नियंत्रित किया जाएगा यानि रोका जाएगा. इसके साथ ही 26, 27 व 28 नवंबर को छूटने वाली गाडी संख्या 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 30 से 40 मिनट की देरी से छूटेगी. वहीं 28 नवंबर को छूटने वाली गाडी संख्या 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 40 मिनट की देरी से और 27 नवंबर को छूटने वाली गाडी संख्या 22183 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या छावणी एक्स्रपेस 20 मिनट की दूरी से छूटेंगी.

* 27 नवंबर के ब्लॉक के चलते इन गाडियों को किया जाएगा शॉर्ट टर्मिनेट बुधवार 27 नवंबर को आधी रात 12.40 बजे से तडके 5.40 बजे तक लगाये जाने वाले विशेष ट्रैफिक ब्लॉक के चलते इन रेलगाडियों को ठाणे रेल्वे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा.
– 25 नवंबर को छूटने वाली गाडी संख्या 12102 शालीमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस.
– 25 नवंबर को छूटने वाली गाडी संख्या 18030 शालीमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस.
– 25 नवंबर को छूटने वाली गाडी संख्या 18519 विशाखा पटनम-लोकमान्य तिलक टर्मिनस.
– 25 नवंबर को छूटने वाली गाडी संख्या 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस.

* गुरुवार 28 नवंबर को किये जाने वाले ब्लॉक के चलते इन गाडियों को किया जाएगा ठाणे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट
– 26 नवंबर को छूटने वाली गाडी संख्या 22104 अयोध्या छावणी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस.
– 26 नवंबर को छूटने वाली गाडी संख्या 18030 शालीमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस.
– 26 नवंबर को छूटने वाली गाडी संख्या 18519 विशाखापट्टनम-लोकमान्य तिलक टर्मिनस.
– 26 नवंबर को छूटने वाली गाडी संख्या 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस.
– 26 नवंबर को छूटने वाली गाडी संख्या 22110 बल्लारशाह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस.

Back to top button