महाराष्ट्र

मराठा आरक्षण पर रोक से रूकी है कक्षा ११ वीं की प्रवेश प्रक्रिया

हाईकोर्ट (High Court) में की याचिका दायर

मुंबई/दि.२२ – राज्यभर में जूनियर कॉलेज के एडमिशन को लेकर राज्य सरकार को रणनीति बनाने का निर्देश दिया जाए. इस तरह की मांग को लेकर पेशे से वकील विशाल स्नसेना ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. याचिका में दावा किया गया है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा मराठा आरक्षण पर रोक को लेकर जारी अंतरिम आदेश के चलते कक्षा ११ वीं जूनियर कालेज की प्रवेश प्रक्रिया रोक दी गई है. इसके चलते अकेले मुंबई महानगर क्षेत्र में २ लाख से अधिक विद्यार्थियों को भविष्य की चिंता सता रही है. याचिका के मुताबिक, इस बार कोरोना संक्रमण के चलते प्रवेश प्रक्रिया देरी से शुरू हुई. इसके तहत एडमिशन के लिए पहली लिस्ट तो जारी की गई, लेकिन इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने ९ सितंबर २०२० को अपने एक अंतरिम आदेश के जरिए मराठा आरक्षण पर रोक लगा दी. तब से जूनियर कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया रूकी हुई है. इसलिए राज्य सरकार को एडमिशन के विषय को लेकर शीघ्रता से ठोस रणनीति बनाने का निर्देश दिया जाए.

Related Articles

Back to top button