मुंबई/दि.२ – भाजपा विधायक आशीष शेलार ने प्रदेश सरकार से मराठा समाज के लिए तीन हजार करोड़ रुपए का पैकेज देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में ओबीसी को लागू सुविधाएं मराठा समाज के विद्यार्थियों को देने के लिए तीन हजार करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा करें.
मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में शेलार ने कहा कि सरकार ने मराठा समाज को आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) का 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है. लेकिन इसमें ठाकरे सरकार का क्या योगदान है? ईडब्ल्यूएस को 10 प्रतिशत आरक्षण केंद्र की मोेदी सरकार ने लागू किया है. शेलार ने कहा कि मराठा आरक्षण मिलने तक लड़ाई शुरु रहेगी.
उन्होंने कहा कि राज्य में नगर निकाय चुनावों का ओबीसी का अतिरिक्त आरक्षण सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है. सरकार के मदद व पुनर्वसन मंत्री विजय वडेट्टीवार और खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल सत्ता के नशे में मदमस्त हैं.