महाराष्ट्र

मराठा समाज को मिला वंचित बहुजन आघाडी का साथ

१० अक्तूबर के महाराष्ट्र बंद का एड. आंबेडकर ने किया समर्थन

पुणे/दि.८ – मराठा आरक्षण को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अंतरिम स्थगिती दी गई है. इस निर्णय की वजह से मराठा समाज में जबर्दस्त रोष व संताप की लहर दिखाई दे रही है और समूचे राज्य में जगह-जगह पर धरना-प्रदर्शन तथा मोर्चे व आंदोलन करते हुए मराठा समाज अपनी भुमिका स्पष्ट कर रहा है. इसी के तहत आगामी १० अक्तूबर को मराठा क्रांति मोर्चा द्वारा महाराष्ट्र बंद का आवाहन किया गया है. जिसे वंचित बहुजन विकास आघाडी द्वारा अपना समर्थन दिया गया है. इस संदर्भ में पुणे में एक पत्रकार परिषद के दौरान जानकारी देते हुए वंचित बहुजन आघाडी के मुखिया एड. प्रकाश आंबेडकर ने बताया कि, मराठा समाज के १० अक्तूबर को होनेवाले आंदोलन को समर्थन दिये जाने की मांग मराठा क्रांति मोर्चा के सुरेश पाटिल द्वारा की गई है. साथ ही आरक्षण के मुद्दे पर मराठा समाज में विभिन्न संगठनों के अनेक गुट तैयार होने की संभावना है. जिसमें से कुछ लोग भविष्य में आक्रामक भुमिका भी ले सकते है. अत: आगामी काल में राज्य में सामंजस्यवाली स्थिति ना बिगडे तथा किसी तरह का कोई खतरा उत्पन्न ना हो, इस बात के मद्देनजर वंचित बहुजन आघाडी ने १० तारीख को आयोजीत किये जानेवाले महाराष्ट्र बंद को अपना समर्थन दिया है. इस पत्रकार परिषद में उन्होंने बताया कि, मराठा आरक्षण व ओबीसी आरक्षण पूरी तरह से अलग-अलग मसले है और किसी भी स्थिति में ओबीसी संवर्ग से मराठा समाज अपने लिए आरक्षण की मांग नहीं करेगा, इस ओर ध्यान दिया जाये तथा दोनों समाज अपनी-अपनी भुमिका पर अडीग रहे, ऐसा भी प्रकाश आंबेडकर ने कहा.

Related Articles

Back to top button