महाराष्ट्र

मराठा समाज को व्यवसाय करने मिलेगा 2 लाख रुपए का कर्ज

मुंबई दि.27- मराठा समाज के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार के अण्णासाहेब पाटील आर्थिक पिछड़ा विकास महामंडल ने अहम फैसला लिया है. बुधवार को महामंडल निदेशक मंडल की बैठक में लघु योजना को मंजूरी दी गई. लघु योजना के तहत मराठा युवकों को छोटा व्यवसाय शुरु करने के लिए बैंकों से सीधे 2 लाख रुपए तक का कर्ज 3 साल के लिए मिल सकेगा. कर्ज के आवेदन के साथ बैंक के पास व्यवसाय शुरु करने संबंधी परियोजना रिपोर्ट नहीं देनी पड़ेगी. लाभार्थियों के कर्ज पर ब्याज की रकम महामंडल भरेगा.
महामंडल के अध्यक्ष नरेंद्र पाटील ने बताया कि मराठा समाज के विद्यार्थियों को अब शैक्षणिक कर्ज देने की योजना शुरु की जाएगी. इसके लिए सरकार शासनादेश जारी करेगी. शैक्षणिक कर्ज का लाभ देने के लिए शर्ते लागू की जाएंगी. जैसे यदि किसी विद्यार्थी को सारथी संस्थान से शैक्षणिक कर्ज योजना का लाभ मिला है तो उसे अण्णासाहेब पाटील महामंडल के शैक्षणिक कर्ज योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा.

 

Related Articles

Back to top button