महाराष्ट्र

मराठा आरक्षण मिले बिना पीछे नहीं हटेंगे

मनोज जरांगे ने किया स्पष्ट

छत्रपति संभाजीनगर/दि.17– जरूरतमंद मराठा समाज की समस्याओं को हल करने के लिए आंदोलन का रथ निकाला है. मंत्रियों के प्रतिनिधिमंडल ने कहा था कि, चर्चा करेंगे. लेकिन मैने उनकी बात नहीं मानी. मैने समाज के साथ गद्दारी नहीं की, इसलिए लाखों लोगों का समर्थन मिल रहा है. मराठा आरक्षण मिले बिना पीछे नहीं हटेंगे, यह बात मराठा आरक्षण आंदोलन के नेता मनोज जरांगे ने स्पष्ट की. उन्होंने कहा कि, आगामी कुछ दिनों में आरक्षण की मसला सुलझाएंगे या लंबित रखेंगे यह सवाल सरकार है. व्यवसाय आधारित जाति निर्माण हुई है. मराठाओं का परंपरागत व्यवसाय खेती रहने से कुणबी जाति का प्रमाणपत्र उन्हें दिया जाए, यह हमारी मांग है. साल 1923 से हम आरक्षण के लिए पात्र है. अधिकार कवा और 50 फीसदी के अंदर आरक्षण देने की हमारी मांग है. क्योंकि 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण नहीं टिकता, यह हमें पता है. दो आयोग ने 50 फीसदी से अधिक आरक्षण दिया. अधिकार का आरक्षण रहने पर हमें 50 फीसदी से अधिक आरक्षण क्यों दे रहे है? यह सवाल जरांगे ने किया. इस समय प्रदीप सोलुंके, प्रा.संतोष तांबे, विजय काकडे, नितिन देशमुख, सुनील कोटकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button