
मुंबई/दि.1-पिछले दशक में भारत का निर्यात रिकॉर्ड दर से बढ़ा है और ऐतिहासिक ऊंचाइयों पर पहुंच गया है, तथा ऐसे संकेत हैं कि यह गति अगले दशक में भी जारी रहेगी. दुबई स्थित आदिल ग्रुप ऑफ सुपर स्टोर्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, मसाला किंग डॉ. धनंजय दातार ने हाल ही में मराठी व्यापारियों और उद्यमियों से भारत और विशेष रूप से महाराष्ट्र में महत्वपूर्ण निर्यात-अनुकूल विकास का लाभ उठाने की अपील की.
वह मिति ग्रुप द्वारा आयोजित महाराष्ट्र बिजनेस एन्क्लेव 2025 सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे. यह इस सफल पहल का तीसरा वर्ष है. माटुंगा स्थित ‘वेलिंगकर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट’ में आयोजित इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के उद्योग और व्यापार क्षेत्र की बड़ी संख्या में प्रतिष्ठित हस्तियों के साथ-साथ नए उद्यमियों ने भी भाग लिया.
उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था का लक्ष्य अगले दो-तीन वर्षों में 5 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हासिल करना है और इसमें निर्यात महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. डॉ. दातार ने कहा, सरकार ने निर्यातकों को प्रोत्साहित करने के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की हैं. नई विदेश व्यापार नीति लागू की गई है. उद्योग, व्यवसाय और व्यापार के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे का विकास, जो दस वर्ष पहले शुरू किया गया था, अब पूरा होने वाला है. इसलिए, आने वाले समय में वस्तुओं और सेवाओं का घरेलू कारोबार और साथ ही विदेशी देशों को निर्यात कई गुना बढ़ जाएगा.
हाल ही में घोषित वधान बंदरगाह और अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा परियोजना महाराष्ट्र को वैश्विक निर्यात में अग्रणी बनाएगी. चूंकि यह सारा विकास अगले पांच से दस वर्षों में फल देगा, इसलिए मराठी उद्यमियों को निर्यात के अवसरों का लाभ उठाना चाहिए.