मुंबई/दि.२० – कोरोना का कहर देशभर में बहुत ही उग्र रूप में देखने को मिल रहा है. दिनों दिन वायरस की चपेट में लोग आ रहे हैं. इस वायरस के कारण कई लोगों की जान भी जान रही है. सिनेमा जगत में भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. ऐसे में अब खबर आ रही है कि मराठी फिल्मों के मशहूर अभिनेता किशोर नांदलस्कर का निधन हो गया है.
खबर के अनुसार आज दोपहर 12.30 बजे के करीब ठाणे के अस्पताल में कलाकार ने अंतिम सांस ली. हाल ही में एक्टर को सांस लेने में हो रही दिक्कत के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन अब उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली है. किशोर नंदलस्कर के पोते अनीश ने अपने दादा की मौत के बारे में जानकारी की है. एबीपी की खबर के अनुसार उन्होंने कहा है कि मेरे दादा को बुधवार को ठाणे के एक सीओवीआईडी -19 केंद्र में भर्ती कराया गया था, हाल ही में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब उन्होंने दोपहर 12.30 बजे के बीच कोविड
-
केंद्र में अंतिम सांस ली है.
उन्हें कोविड केंद्र में भर्ती होने से पहले सांस लेने और बात करने में परेशानी हो रही थी. इतना ही नहीं अनीश ने कहा कि उनका ऑक्सीजन स्तर भी काफी गिर गया था।
किशोर नांदलस्कर ने जिस देश में गंगा रहता है, तेरा मेरा साथ है, खाकी, जान जाए पर वचन ना जाए, ये तेरा घर ये मेरा घर, हलचल और सिंघम जैसी कई अन्य फिल्मों में अपनी भूमिकाएं निभायी थींं, 81 वर्षीय अभिनेता मराठी मनोरंजन उद्योग में एक जाना-माना नाम था. किशोर नांदलस्कर ने अपने करियर में 40 नाटक और 30 से अधिक मराठी फिल्मों में काम किया है.
-
भोजपुरी गीतकार का निधन
इससे पहले 19 अप्रैल को भोजपुरी गीतकार श्याम देहाती का निधन भी कोरोना के चलते हुए था. गीतकार की कुछ दिन पहले तबीयत थोड़ी खराब हुई थी और हाल ही में गीतकार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव भी आई थी. इसके बाद रविवार को हालत बिगड़ने पर उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां सोमवार को उनका निधन हो गया था. एक के बाद एक स्टार कोरोना की चपेट में आ रहा है. वहीं अब सेलेब्स के निधन की खबर से भी फैंस हैरान हो रहे हैं.