महाराष्ट्र

किसी भी हाल में मराठी शाला बंद नहीं होगी

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का दावा

जलगांव /दि.19– राज्य में पटसंख्या कम हुई कोई भी मराठी शाला बंद नहीं होगी, हमने इस बाबत कार्रवाई के निर्देश संबंधित यंत्रणा को दिये है, ऐसा वादा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया.
सभी माध्यम की शालाओं को मराठी सिखाने की सख्ती शासन ने पहले ही की है. आदेश का पालन व्यवस्थित हो रहा है अथवा नहीं इस पर ध्यान रखने के लिए स्वतंत्र यंत्रणा खडी की जाएगी, ऐसा भी फडणवीस ने कहा. जिले के शेंदूर्णी शिक्षण संस्था के अमृत ग्रंथ प्रकाशन समारोह और किसान सम्मेलन सहित जामनेर शहर के नमो कुश्ती स्पर्धा के उद्घाटन निमित्त मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस रविवार को जलगांव जिले के दौरे पर थे.

* सुरेश धस के प्रयासों से कुछ लोगों में पेटदर्द
सुरेश धस और धनंजय मुंडे ने एक दूसरे से मुलाकात की, तो उसमें गलत क्या है. मस्साजोग के सरपंच सतीश देशमुख हत्याकांड में धस ने शुरुआत से गंभीर भूमिका ली है. देशमुख प्रकरण में धस नेतृत्व करते रहने से कुछ लोगों के पेट में दर्द होने से वे इन नेता नेताओं की मुलाकात पर टिप्पणी कर रहे है, ऐसा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा.

Back to top button