मराठी को अभिजात भाषा का दर्जा देने जल्द होगी पीएम मोदी से भेंट
सीएम एकनाथ शिंदे ने दिया आश्वासन
मुंबई /दि.27- मराठी को अभिजात भाषा का दर्जा देने हेतु साहित्य अकादमी द्बारा दिए गए प्रस्ताव पर निर्णय लेने के संदर्भ में जल्द ही राज्य का एक प्रतिनिधि मंडल पीएम मोदी से मुलाकात करेगा और उन्हें इस बारे में ज्ञापन भी सौपेगा. इस आशय का आश्वासन राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बजट सत्र में अपने भाषण के दौरान दिया.
राज्य विधान मंडल का बजट अधिवेशन आज से शुरु हुआ है और आज ही मराठी भाषा गौरव दिवस रहने के चलते मराठी को अभिजात भाषा देने से संबंधित मुद्दा राकांपा नेता छगन भुजबल ने सदन में उपस्थित किया. जिसके चलते सदन के सभी सदस्यों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि, जल्द ही वे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राज्य के एक प्रतिनिधि मंडल को साथ लेकर पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे और मराठी को अभिजात भाषा का दर्जा देने संदर्भ में जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निवेदन करेंगे.