मार्च माह में ही होंगे 14 मनपा व 26 जिप के चुनाव!
निर्वाचन आयोग की तैयारियों से मिल रहे संकेत
मुंंबई/दि.21- कोविड संक्रमण के लगातार बढते खतरे को देखते हुए आगामी समय में होने जा रहे राज्य की 14 महानगरपालिकाओं और 26 जिला परिषदों के चुनाव को लेकर कुछ हद तक संभ्रम देखा जा रहा है. किंतु इसी दौरान पता चला है कि, राज्य निर्वाचन आयोग इन सभी चुनावों को तय समय पर यानी मार्च माह में ही कराना चाहता है. विगत दिनों ही कोविड संक्रमण के मद्देनजर किये जानेवाले प्रतिबंधात्मक उपायों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने कुछ मार्गदर्शक निर्देश जारी किये है. जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि, कोविड संक्रामक महामारी की वजह से किसी भी चुनाव को रोका अथवा स्थगित नहीं किया जायेगा.
वहीं आज मुंबई महानगरपालिका द्वारा नई वॉर्ड रचना का प्रारूप राज्य निर्वाचन आयोग के समक्ष पेश किया गया है. बता देें कि, राज्य में मुंबई को छोडकर अन्य सभी मनपा क्षेत्र के चुनाव प्रभाग रचना यानी बहुसदस्यीय पध्दति से होंगे. वहीं मुंबई मनपा क्षेत्र में एकल वॉर्ड पध्दति से चुनाव करवाये जायेंगे. जहां पर अब 227 की बजाय वॉर्ड संख्या को बढाकर 236 कर दिया गया है. ऐसे में नये वॉर्ड बनाये जाने के चलते मुंबई मनपा क्षेत्र में कई वॉर्डों के नक्शे बदल गये है.
उल्लेखनीय है कि, मुंबई सहित राज्य की 14 महानगरपालिकाओं एवं 26 जिला परिषदों के विगत आम चुनाव फरवरी 2017 में हुए थे. ऐसे में इन सभी महानगरपालिकाओें व जिला परिषदों का कार्यकाल खत्म होने में अब बेहद कम समय बचा हुआ है. जिसके चलते विगत नवंबर माह से निर्वाचन विभाग द्वारा प्रभाग व वॉर्ड की नई प्रारूप रचना का कार्य शुरू किया गया है. किंतु इसी दौरान कोविड संक्रमण की तीसरी लहर शुरू हो जाने के चलते तय समय पर चुनाव होंगे अथवा नहीं, इसे लेकर काफी हद तक संभ्रम पैदा हो गया था. लेकिन अब राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिस तरह से चुनावी प्रक्रिया काल के दौरान कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों के पालन को लेकर अधिसूचना जारी की गई है, उससे स्पष्ट है कि, कोविड संक्रमण की वजह से चुनाव आगे नहीं टलनेवाले है, बल्कि राज्य की 14 महानगरपालिकाओं व 26 जिला परिषदों के चुनाव अपने तय समय पर ही होंगे.