महाराष्ट्र

मारुती चितामपल्ली को पक्षी मित्र जीवन गौरव पुरस्कार

महाराष्ट्र पक्षी मित्र सम्मेलन में किया जाएगा सम्मानित

मुंबई./दि.६ – पिछले चार दशकों से राज्य में पक्षी विषय पर कार्य करने वाली संस्था महाराष्ट्र पक्षीमित्र द्वारा पुरस्कारों की घोषणा की गई है. जिसमें इस साल का पक्षीमित्र जीवन गौरव पुरस्कार पक्षीमित्र मारुती चितामपल्ली को दिया जाएगा. सोलापुर के पक्षी मित्र सम्मेलन में उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा संस्था द्वारा पक्षी संवर्धन पुरस्कार से जलगांव के उदय चौधरी व अमोल रावणकर तथा किरण मोरे को विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा. पक्षी जनजागृति पुरस्कार से सतीश गोगटे को सम्मानित किया जाएगा.
महाराष्ट्र पक्षीमित्र की ओर से २०१९ से पुरस्कारों की शुरुआत की गई है. जिसमें पक्षीमित्र संवर्धन व पक्षी संशोधन पुरस्कार तथा पक्षी जनजागृति इस प्रकार के पुरस्कार की घोषणा की गई. सोलापुर में होने वाले ३४ वें राज्यस्तरीय पक्षीमित्र सम्मेलन मेें पक्षीमित्रों को पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा. पर्यावरण लेखक मारुती चितामपल्ली को सोलापुर में होने वाले सम्मेलन में नगद रकम व मानपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.

Back to top button