महाराष्ट्र

राज्य में मास्क की अनिवार्यता अभी नहीं

मंत्रीमंडल की बैठक के बाद स्वास्थ्यमंत्री टोपे ने कहा

मुंबई/ दि.29 – महाराष्ट्र सहित देश के अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर बढोत्तरी हो रही है. इसके मद्देनजर मास्क अनिवार्य करने की चर्चाओं के बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने स्पष्ट किया है कि, फिलहाल ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है. उन्होंने गुरुवार को राज्य मंत्रीमंडल की बैठक के बाद कहा.
बैठक में कोरोना की स्थिति पर चर्चा हुई. राज्य सरकार की परिस्थिति पर पूरी नजर है, फिलहाल मास्क अनिवार्य नहीं किया जाएगा. मास्क न लगाने पर दंड भी नहीं वसूला जाएगा, किंतु हम लोगों से अपील करते है कि, सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का इस्तेमाल करें.
इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी जिलाधिकारियो के साथ ऑनलाइन बैठक में कहा था कि, मास्क को लेकर जनजागृती करे. बता दें कि गुढीपाडवा के मौके पर 2 अप्रैल से राज्य सरकार ने मास्क की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया था और इसे एच्छिक कर दिया गया है. संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए कोरोना टास्क फोर्स ने सिनेमाघरों, नाट्यगृहो, मॉल जैसी भीडभाड वाली जगहों पर मास्क अनिवार्य करने की सलाह दी है.

* राज्य में ऐसे बढ-घट रहे कोरोना मरीज
22 अप्रैल            121
23 अप्रैल            194
24 अप्रैल            144
25 अप्रैल             84
26 अप्रैल            153
27 अप्रैल            186
28 अप्रैल            165

Back to top button