महाराष्ट्रमुख्य समाचार

राज्य में फिर अनिवार्य होगा मास्क

मंत्रिमंडल की बैठक में हो सकता है फैसला

मुंबई/दि.6– राज्य में एकबार फिर कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या बढ रहीं है. जिसने आम नागरिकों व प्रशासन सहित राज्य सरकार की चिंताएं बढा दी है. ऐसे में राज्य सरकार द्वारा राज्य में एक बार फिर मास्क को लेकर कडे नियम लागू किये जा सकते है. राज्य में कोविड संक्रमितों की बढती संख्या के दौरान ही आज दोपहर बाद राज्य मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई. जिसमें कोरोना को लेकर उपाययोजनाओं के बारे में चर्चा की जायेगी और बहुत संभव है कि, इस बैठक में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने को लेकर अनिवार्यता लागू की जाये.
बता दें कि, गत रोज एक ही दिन के दौरान राज्य में करीब डेढ हजार कोविड संक्रमित मरीज पाये गये. जिसमें से अकेले मुंबई में ही एक हजार के आसपास कोविड संक्रमित मरीज मिले है. जिसे देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है. साथ ही राज्य के आपत्ति व्यवस्थापन व पुनर्वसन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने राज्य में संक्रमितों की संख्या ऐसे ही बढते रहने पर मास्क की अनिवार्यता के साथ ही कुछ कठोर प्रतिबंधों को लेकर निर्णय लिये जाने की बात कही है. जिसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे है.

Related Articles

Back to top button