अमरावतीमहाराष्ट्र

मेलघाट के जंगल में भीषण आग

वन्यप्राणी भागने लगे

परतवाडा /दि.27 – घटांग परिसर के बिहाली लवादा परिसर के जंगल में बुधवार की रात अचानक आग लग गई. बुधवार की रात 8 बजे के दौरान परतवाडा-धारणी मार्ग पर से आवाजाही करने वाले यात्रियों को जंगल में भीषण आग लगी हुई दिखाई दी. शाम 6.30 बजे यह आग लगने का प्राथमिक अनुमान लगाया गया है.
वनविभाग और व्याघ्र प्रकल्प के अधिकारी व कर्मचारियों ने आग बुझाने के प्रयास शुरु किये है. मेलघाट में फिलहाल भारी मात्रा में मोहा फुल निकालने का काम जारी है. मानसून में बडी मात्रा में मवेशियों के लिए चारा होने के लिए आग लगाने की घटना इसके पूर्व घटित हुई है. जानबूझकर आग लगाने के मामले सर्वाधिक हुए है.

* सतर्क रहने की आवश्यकता
जंगल में आग लगते ही वन्यप्राणी इधर-उधर भागने लगते है. दूसरी तरफ रेंगने वाले प्राणियों की झुलसने से मृत्यु हो जाती है. आग की घटनाओं को टालने के लिए जनजागृति भले ही की जाती हो, लेकिन सतर्क रहने की आवश्यकता है.

 

Back to top button