महाराष्ट्र

पुणे के विमाननगर में भीषण आग

सिलेंडर विस्फोट, कई दमकलें मौके पर

पुणे/दि. 27– विमाननगर परिसर में आज दोपहर गैस सिलेंडर विस्फोट के बाद बडी आग लग जाने की खबर मिली है. तीन दमकले मौके की ओर रवाना की गई. खबर में बताया गया कि एक साथ 10 सिलेंडर में विस्फोट हो जाने से भयंकर आग लगी है. यह निर्माणधीन इमारत होने की जानकारी देते हुए बताया कि भवन में अवैध रुप से 100 सिलेंडर जमा कर रखे गए थे. सौभाग्य से आग की घटना में कोई जनहानी नहीं हुई है. एक ही जगह 100 सिलेंडर रखे जाने पर लोग सवाल उठा रहे हैं.

Back to top button