अमरावतीमहाराष्ट्र

ऑटो रिक्शा और कार की भिडंत में एक मृत, दो घायल

खल्लार थाना क्षेत्र के आराला ग्राम की घटना

दर्यापुर /दि.1– खल्लार थाना क्षेत्र के आराला ग्राम के पास ऑटो रिक्शा और कार के बीच हुई आमने-सामने भिडंत में ऑटो रिक्शा चालक की मृत्यु हो गई. जबकि महिला और युवती गंभीर रुप से घायल हो गये. यह घटना 30 अप्रैल की शाम 5 बजे के दौरान घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में मृत ऑटो रिक्शा चालक का नाम अमरावती निवासी मो. शकुर मो. गफुर (45) है. जबकि जख्मियों के नाम भूरी परवीन शेख गुड्डू (40) और फातेमा परवीन शेख गुड्डू (8) है. बताया जाता है कि, ऑटो रिक्शा क्रमांक एमएच-27/बीडब्ल्यू-3073 में टाकली से अमरावती की तरफ एक ही परिवार के सदस्य जा रहे थे, तब आराला ग्राम के पास विपरित दिशा से आ रही कार क्रमांक एमएच-12/एमडब्ल्यू-6901 की आमने-सामने भिडंत हो गई. इस दुर्घटना में ऑटो रिक्शा चालक सहित महिला व उसकी बेटी गंभीर रुप से घायल हो गये. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल अरबट और राहुल भुंबर ने घायलों को दर्यापुर के उपजिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उपचार के दौरान मो. शकुर मो. गफुुर की मृत्यु हो गई. जख्मी महिला और उसकी बेटी पर उपचार जारी है.

Back to top button