बुलढाणामहाराष्ट्र

विधायक लिंगाडे के फंड से 1 करोड की सामग्री

बुलढाणा की 120 शालाओं को वितरण

* अध्यापकों का वेतन भी बढवायेंगे
बुलढाणा/दि.1– अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक धीरज लिंगाडे के स्थानीय विकास निधि से 1 करोड 10 लाख की शैक्षणिक सामग्री का वितरण शुक्रवार को यहां राकांपा कार्यालय में कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल बोंद्रे की उपस्थिति में 120 शालाओं को किया गया. इस समय सर्वश्री श्याम उमालकर, लक्ष्मणराव घुमरे, प्रकाश पाटिल, दिलीप जाधव, नरेश शेलके, मंगला पाटिल, स्वाती वाकेकर, प्रा. डॉ. नीलेश गावंडे, सतीष महेंद्रे, प्राचार्य सुनील जवंजाल, डी.डी. वायाल, शैलेश खेडेकर, रवि पाटिल, प्रा. अशोक खोरखैरे, विजय गवारगुरू, टेंबरे, एड विजय सावले उपस्थित थे.
एमएलसी लिंगाडे ने अध्यापकों के वेतन की समस्या भी हल करने का वादा किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले सैकडों जीआर निकाले. उनमें टप्पा अनुदान मंजूर करने की घोषणा की थी. शीतसत्र में पूरक मांग ठुकरा दी गई. अध्यापकों के लिए लगातार संघर्ष का वादा उन्होंने किया. यह भी बताया कि पिछले वर्ष संभाग में 400 शालाओं को डिजिटल स्क्रीन दी गई. संचालन प्रा. सुनील सपकाल ने किया. कम्प्यूटर, आरओ वॉटर फील्टर, प्रिंटर, कुर्सिया, डेस्क व बेंच सामग्री दी गई. आभार अशोक खोरखडे ने माना.

Back to top button