महाराष्ट्र

नई मुंबई में माथाडी कामगारों की हडताल

कृषि उपज मंडी के सामने लगी वाहनों की कतार

मुंबई/दि.16  – मुंबई कृषि उपजमंडी समिति में आज अचानक माथाडी कामगारों ने कामबंद की घोषणा की. जिसमें कृषि उपजमंडी के सामने बिक्री के लिए आए सब्जी के वाहनों की कतारे लग गई. सब्जी बाजार पूरी तरह से बंद रहा. माथाडी कामगारों व्दारा कृषि उपजमंडी में 50 किलो से अधिक वजन की गोनी उठाने से मना किया जिसको लेकर कामगार हडताल पर चले गए.
कृषि उपजमंडी में लायी गई 50 किलो से अधिक गोनी को कामगारों ने हाथ भी नहीं लगाया और वे अपने निर्णय पर कायम रहे. कामगारों ने व्यापारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि व्यापारी 50 किलो से अधिक गोनी मंगवा रहे है. जिसे नहीं उठाने के बात पर सभी कामगार अडे रहे कामगारों व्दारा 50 किलो से अधिक वजन की गोनी नहीं उठायी जाएगी ऐसा स्पष्ट मत माथाडी कामगार नेता नरेंद्र पाटिल ने व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button