महाराष्ट्र

18 मार्च से माथेरान बंद? पर्यटक संगठना आक्रामक

अलिबाग/दि.13 – माथेरान में आने वाले पर्यटकों की जालसाजी और लूटपाट के मामले सामने आ रहे है. इस कारण माथेरान की बदनामी हो रही है. इस बदनामी का पर्यटन व्यवसाय पर विपरीत परिणाम हो रहा है. इस कारण पर्यटकों की होने वाली लूट तत्काल रोकने अन्यथा 18 मार्च से माथेरान बंद करने की चेतावनी माथेरानवासियों ने दी है.
ब्रिटीशकाल से माथेरान ठंडी हवा का क्षेत्र है और आदर्श पर्यटनस्थल के रुप में जाना जाता है. हर वर्ष लाखों पर्यटक माथेरान भेंट देते है. यहां के निसर्ग का आनंद लिया जाता है. लेकिन पिछले कुछ माह से माथेरान में आने वाले पर्यटकों के साथ जालसाजी होने और लूटपाट होने के मामले सामने आने लगे है. सोशल मीडिया पर पर्यटकों द्वारा इस बाबत अनुभव प्रसारित किये जा रहे है. इस कारण माथेरान के पर्यटन में कमी आने लगी है. इस बाबत स्थानीय प्रशासन द्वारा हस्तक्षेप कर कदम उठाने की मांग माथेरान पर्यटन बचाओ संघर्ष समिति ने की है. पर्यटकों के साथ जालसाजी रोकने पुलिस का बंदोबस्त लगाने, पर्यटन सुविध केंद्र शुरु करने, पार्किंग झोन में घोडेवाल, एजेंट, कुली को प्रवेश पर पाबंदी लगाने, सीसीटीवी कैमरे तत्काल शुरु करने, माथेरान के घाट पर हो रही अवैध वसूली रोकने, अश्वचालक, कुली, रिक्शा चालक, के दर पत्रक दर्शनी भाग में लगाने, अवैध पत विक्रेता पर कार्रवाई करने की मांग समिति ने माथेरान के अधीक्षक से की है. तत्काल कदम न उठाने पर 18 मार्च से माथेरान बंद करने की चेतावनी दी गई है.

Back to top button