महाराष्ट्र

जलगांव में जन्मी ‘मत्स्य कन्या’

मात्र बारह घंटे में ही दम तोडा

जलगांव/दि.28 – स्थानीय सरकारी मेडिकल कॉलेज में बेहद दुर्लभ मानी जाती ‘सीरोमोमेलिया’ नामक बीमारी से ग्रस्त एक कन्या का जन्म हुआ. जिसके दोनोें पैर एक-दूसरे से चिपके रहने की वजह से वह किसी मत्स्यकन्या की तरह दिखाई दे रही थी. किंतु मात्र 12 घंटे के भीतर इस बच्ची की मौत हो गयी. मेडिकल कालेज के विद्यार्थियों को इस दुर्लभ बीमारी के बारे में जानकारी प्रदान करने हेतु इस बच्ची के शव को रासायनिक प्रक्रिया करते हुए संरक्षित कर लिया गया है. साथ ही दावा किया जा रहा है कि, खानदेश परिसर में संभवत: पहली बार ऐसे किसी बच्चे का जन्म हुआ है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक धरणगांव तहसील के एक गांव की महिला को शुक्रवार की दोपहर सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में प्रसूति हेतु भरती कराया गया था. जहां पर प्रसूति होते समय नवजात बच्चे की शारीरिक बनावट बेहद अजीबोगरीब और दुर्लभ रहने की बात डॉक्टरों के ध्यान में आयी. इस नवजात बच्ची के दोनों पैर एक-दूसरे के साथ पूरी तरह से जुडे हुए रहने की वजह से वह किसी मत्स्य कन्या की तरह दिखाई दे रही थी. साथ ही इस बच्ची को पैदा होते समय अनेक विकार रहने के चलते उसने मात्र बाहर घंटे के भीतर अपनी अंतिम सांस ली. जिसके बाद उसके शरीर पर रासायनिक प्रक्रिया करते हुए उसे संरक्षित कर लिया गया.

Related Articles

Back to top button