* सरकारी अधिकारियों पर दबाव डालकर प्रभाग रचना बनाने का लगाया आरोप
मुंबई/दि.8- भाजपा विधायक चंद्रशेखर बावनकुले ने स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं के चुनाव हेतु महाविकास आघाडी सरकार के कार्यकाल दौरान तैयार की गई प्रभाग रचना को रद्द करने की मांग उठाते हुए निर्वाचन आयोग को एक पत्र लिखा है. जिसमें विधायक बावनकुले ने आरोप लगाया है कि, महाविकास आघाडी के नेताओं ने अपनी सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकारी अधिकारियों पर दबाव डालकर प्रभाग रचना तैयार करवायी थी, ताकि अधिक से अधिक सीटों पर महाविकास आघाडी के प्रत्याशी जीत सके. ऐसे में महाविकास आघाडी की सरकार के कार्यकाल दौरान तैयार की गई प्रभाग रचना को रद्द करते हुए नये सिरे से प्रभाग रचना की जानी चाहिए.
उल्लेखनीय है कि, ओबीसी आरक्षण को लेकर हुई सुनवाई के दौरान सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आदेश दिये जाने के बाद विगत दो माह से स्थानीय स्वायत्त निकायों में प्रभाग रचना एवं आरक्षण को लेकर प्रक्रिया चल रही है, जो इस समय अपने अंतिम चरण में है. वहीं अब भाजपा द्वारा इस प्रभाग रचना को पूरी तरह से रद्द किये जाने की मांग उठाई गई है. ज्ञात रहे कि, राज्य में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री पद पर आसीन होनेवाले एकनाथ शिंदे ने महाविकास आघाडी सरकार के कार्यकाल दौरान लिये गये कई निर्णयों को रद्द करने अथवा बदलने का काम शुरू किया है. वहीं अब भाजपा की ओर से प्रभाग रचना को ही रद्द करने की मांग की गई है.