आपके मार्गदर्शन और नेतृत्व में हो महाराष्ट्र की प्रगती
सीएम उध्दव ठाकरे ने माना पीएम नरेंद्र मोदी का आभार
दि.२७
मुंबई-सोमवार २७ जुलाई को राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे का जन्मदिवस रहने के चलते सर्वसामान्य लोगों सहित बडे राजनेताओं तक सभी ने सीएम उध्दव ठाकरे को अलग-अलग माध्यमों के जरिये अपनी शुभकामनाएं दी है. इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर के जरिये सीएम ठाकरे को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं उध्दव ठाकरे के दीर्घ व निरोगी जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं. इसके जवाब में सीएम उध्दव ठाकरे ने ट्विट करते हुए कहा कि, नरेंद्र मोदीजी, आपके द्वारा दी गई शुभकामनाओं के लिए आभार. आपके मार्गदर्शन व नेतृत्वतले आगामी वर्षों में देश के विकास में महाराष्ट्र द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभायी जायेगी, ऐसा मुझे विश्वास है. बता दें कि इस बार कोरोना सदृश्य हालात जारी रहने के चलते शिवसेना के पार्टी प्रमुख व राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने अपना जन्मदिन धूमधाम से नहीं मनाने का निर्णय लिया था और कुछ दिनों पूर्व ही इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिये दी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि, उनके जन्मदिन पर उनके निवास पर कोई भीडभाड न की जाये. इसकी बजाय उनके जन्मदिवस पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में रक्तदान व प्लाज्मा दान शिविर का आयोजन किया जाये. साथ ही पीएम सहायता निधी में सहायता राशि प्रदान की जाये.