महाराष्ट्र

सोलापुर में एमडी ड्रग्ज फैक्टरी ध्वस्त, करोडों का कच्चा माल जब्त

नाशिक पुलिस एक्शन मोड पर

* संदिग्धों का लिया हिरासत में
सोलापुर/दि.28– एमडी ड्रग्ज रैकेट प्रकरण में अब नाशिक पुलिस एक्शन मोड पर आ गई है. सोलापुर में एमडी ड्रग्ज फैक्टरी को नाशिक पुलिस ने ध्वस्त किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने करोडों रुपए का एमडी ड्रग्ज और कच्चा माल भी बरामद किया है. तथा सोलापुर के कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है. नाशिक में बडा ड्रग्ज रैकेट मामला सामने के आने के बाद अब पुलिस ने राज्य में छापामार कार्रवाई करना शुरु कर दी है. आरोपी ललित पाटिल को पुलिस ने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरु की है. ड्रग्ज माफिया ललित पाटिल 2 अक्टूबर को ससून अस्पताल से फरार हो गया था. उसका कहना है कि, उसे भगाया गया. लेकिन ऐसा रहने पर भी इसमें पुलिस की लापरवाही यह मुख्य कारण था. पुलिस सहआयुक्त संदीप कर्णिक ने इस मामले में और एक महिला अधिकारी को कर्तव्य में लापरवाही, और गैरजिम्मेदारी दिखाने पर निलंबित करने के आदेश निकाले. इसके पूर्व पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने एक महिला पुलिस उपनिरीक्षक सहित 9 कर्मचारियों को निलंबित किया था.

Back to top button