चार माह में 70 हजार जमीनों की नापजोख पूरी
पुणे में सर्वाधिक 26,693 नापजोख, काम की रफ्तार बढाने अतिरिक्त कर्मचारी भी लगाए गए

पुणे /दि.10- राज्य में विगत चार में दौरान भूमि अभिलेख विभाग में करीब 70 हजार जमीनों की नापजोख पूर्ण की है. जिसमें सर्वाधिक 26 हजार 693 नापजोख के काम पुणे विभाग में किए गए. राज्य की 358 में से 255 तहसीलो में नापजोख हेतु केवल 60 दिनों का समय लग रहा है. वहीं 50 तहसीलों में 90 से 120 दिनों की कालावधि लग रही है. जिसे कम करने हेतु ज्यादा कर्मचारियों को तैनात किए जाने की जानकारी भूमि अभिलेख उपसंचालक (भूमापन) कमलाकर हट्टेकर द्वारा दी गई.
जानकारी देते हुए बताया गया कि, राज्य के चार जिलो में नापजोख के मामलो की संख्या अधिक रहने के चलते अन्य विभागों से 32 कर्मचारियों की दो वर्ष के लिए नियुक्ति की गई है. जिसमें पुणे जिले की 7 तहसीलों का समावेश है. राज्य में 31 दिसंबर के अंत तक कुल 88 हजार 24 जमीनों के नापजोख के मामले शेष थे. जिसमें से 31 मार्च तक 63 हजार 14 जमीनों की नापजोख पूरी हो चुकी है. यह कुल मामलों की तुलना में 72 फीसद है. राज्य सरकार के 100 दिवसीय कृति कार्यक्रम में नापजोख के मामलो का निपटारा करने का लक्ष्य तय किया गया था. परंतु नागपुर-गोंदिया समृद्धि महामार्ग, यवतमाल स्थित शक्तिपीठ महामार्ग तथा नगर जिले में सगमनेर व पारनेर इन दो तहसीलों नापजोख के काम तांत्रिक कारणों के चलते अधर में लटक गए थे.
* जमीन की नापजोख में लगनेवाले औसत समय को कम करने की राज्यस्तर पर रोजाना समीक्षा की जा रही है. एक भूमापक के लिए प्रति माह 15 दिन प्रत्यक्ष नापजोख करना अनिवार्य किया गया है. ऐसे में इसे साध्य करने हेतु प्रत्येक भूमापक प्रत्यक्ष नापजोख के लिए गया है अथवा नहीं इसकी जांच की जा रही है.
* राज्य में हुई नापजोख
संभाग जमीन नापजोख शेष नापजोख
पुणे 26,693 8,409
कोंकण 8,562 878
नाशिक 9,297 3,795
संभाजी नगर 8,604 3,151
अमरावती 8,564 2,381
नागपुर 7,559 131
कुल 69,279 18,745