अमरावतीमहाराष्ट्र

वेलेंटाईन डे के नाम पर होने वाली अश्लील घटनाओं को रोकने करे उपाय

हिंदु जनजागृती समिती ने जिलाधिकारी से की मांग

अमरावती/दि.10– विगत कुछ वर्षो से 14 फरवरी का दिन वेलेंटाईन डे के नाम से मनाया जा रहा है. पश्चिमी कुप्रथा अब भारत में भी बढ रही है. जिसके चलते इस दिन युवा वर्ग अश्लील हरकतों को करने से भी बाज नहीं आते है. शहर में हो रही इन अश्लील अनुचित घटनाओं को रोकने के लिए उपाय योजना बनाए जाने की मांग हिंदु जनजागृती समिती ने जिलाधिकारी से की है.

आज शुक्रवार की दोपहर जिलाधिकारी को सौंपे निवेदन में समिती की ओर से कहा गया कि पश्चिमी सभ्यता में बहते हुए भारत देश व शहर के युवा भी वेलेंटाईन डे को बडे ही उत्साह से मना रहे है. जिसके कारण अन्य धर्मो के युवक युवतियों को बहका कर लव जिहाद का रुप दे रहे है. वेलेंटाईन डे के कारण शाला- महाविद्यालय परिसर में कानून व सुव्यवस्था तथआ शैक्षणिक वातावरण बिगड रहा है. देश में हर 16 मिनट में एक बलात्कार हो रहे है. ऐसी अनुचित घटनाओं को रोकने के लिए निवेदन मांग की गई है कि 14 फरवरी के दिन पुलिस विशेष पथक- गस्ती दल की नियुक्ती कर महाविद्यालय परिसर में घटनाओं को अंजाम देने वाले आसामाजिक तत्वों को ताबे में. तेजी गती से वाहन चलाने वाले युवाओं पर कार्रवाई करने सहित अन्य उपाय योजना बनाने की मांग इस समय की गई. निवेदन देते समय निलेश टवलारे, विनोद सरकटे, रोशन मुले, दुर्गेश सोलंके, सुरज खंडालकर, धनंजय देव, मंगेश सोलंके, राजेश भसीन, लोकेश सोलंके आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button