महाराष्ट्र

नाशिक में बनेगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल

राज्य मंत्रिमंडल (State Cabinet) का फैसला

मुंबई/दि.11 – नाशिक में 100 प्रवेश क्षमतावाला मेडिकल कॉलेज व उससे संलग्न 430 बेडवाला अस्पताल शुरू करने के प्रस्ताव को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है. केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद चिकित्सा महाविद्यालय को शुरू किया जायेगा.
यह चिकित्सा महाविद्यालय नाशिक स्थित महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के अधीन पूर्णत: स्वायत्त संस्था होगा. इस महाविद्यालय व संलग्नित अस्पताल पर लगभग 627 करोड रूपये के खर्च का अनुमान है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार पाठ्यक्रमों व अन्य शुल्क तय कर वसूल करने को मंजूरी दी गई है. डिग्री पाठ्यक्रमों के लिए आधारभूत सुविधा के आधार पर स्नातकोत्तर डिग्री संस्थान की स्थापना और उसमें 15 विषयों में कुल 64 स्नातकोत्तर डिग्री पाठ्यक्रमों के लिए नई जगह के सृजन को मंजूरी दी गई है.

Related Articles

Back to top button