महाराष्ट्र

राज्य में मेडिकल की परीक्षा भी आगे टली

सीएम ठाकरे के साथ हुई चर्चा पश्चात लिया गया निर्णय

मुंबई/दि.१५ – कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए ठाकरे सरकार ने वैद्यकीय शिक्षा विभाग की परीक्षाओं को भी आगे टालने का निर्णय लिया है. सीएम उध्दव ठाकरे के साथ चर्चा करने के बाद वैद्यकीय शिक्षा मंत्री अमीत देशमुख ने इसकी घोषणा की. ऐसे में अब 19 अप्रैल से शुरू होनेवाली मेडिकल परीक्षा को जून माह तक आगे टाल दिया गया है.
इस संदर्भ में अमीत देशमुख ने ट्विट करते हुए जानकारी दी है कि, जून माह में ली जानेवाली परीक्षा का विस्तृत टाईमटेबल महाराष्ट्र आरोग्य विज्ञान विद्यापीठ द्वारा जारी किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि, कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए मेडिकल परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने की मांग हर स्तर से की जा रही थी. इसके बाद अमीत देशमुख ने 72 घंटे के भीतर इसे लेकर निर्णय लेने का आश्वासन दिया था. पश्चात उन्हें इस संदर्भ में मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे सहित उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे तथा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले से चर्चा की थी. जिसके बाद मेडिकल परीक्षा को आगे टालने का निर्णय लिया गया.

Related Articles

Back to top button