महाराष्ट्र

मेडिकल की परीक्षाएं नहीं होंगी रद्द – देशमुख

मंत्री ने कहा- परीक्षा की तैयारी हेतु पढ़ाई पर ध्यान दें विद्यार्थी

मुंबई/दि.२२ – प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में 10 जून से शुरु होने वाली मेडिकल की परीक्षाएं रद्द नहीं होंगी. उन्होंने विद्यार्थियों से परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ाई पर ध्यान देने का आग्रह किया है. शुक्रवार को देशमुख ने कहा कि राज्य में फिलहाल छात्रों की लिखित और प्रैक्टिकल परीक्षाएं रद्द कर ना अथवा ऑनलाइन आयोजित करना नियमों के अनुरुप नहीं है. केंद्रीय नियामक मंडल को यह स्वीकार नहीं है. अदालत ने भी मंजूरी नहीं दी है. इसलिए छात्र और अभिभावक इस बात को समझ लें कि परीक्षाएं आयोजित करना अनिवार्य है. छात्र सुरक्षित माहौल में होने वाली परीक्षाओं की तैयारी के लिए मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता और प्राध्यापक विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करें.

  • कोविड सुरक्षा कवच उपलब्ध कराया जाएगा

राज्य में महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को कोविड सुरक्षा कवच उपलब्ध कराया जाएगा.मेडिकल के एमबीबीएस,बीडीएस, बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस सहित अन्य पाठ्यक्रमों की प्रथम, व्दितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षाएं आगामी 10 से 30 जून के बीच होगी. इसके पहले मेडिकल के कई छात्रों ने परीक्षा रद्द करने, टालने अथवा ऑनलाईन पध्दति से आयोजित करने की मांग की थी.

Related Articles

Back to top button