महाराष्ट्रमुख्य समाचार

शिंदे-फडणवीस में आधी रात को बैठक

पौने 2 घंटे चर्चा

* नये 12 विधायकों के नाम तय
* अमरावती से एक नाम फाइनल
मुंबई./दि.12 – मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच रविवार देर रात सीएम के सरकारी निवास वर्षा बंगले पर गहन गुफ्तगू होने की खबर हैं. सेना के उद्धव और शिंदे गुट के बीच प्रभादेवी क्षेत्र में शनिवार को हुए बडे झगडे तथा राज्य के आला पुलिस अफसरान के तबादलों को लेकर मंत्रणा होने की खबर के बीच यह भी अटकल है कि, विधान परिषद में नामित 12 सदस्यों के नामों पर भी दोनों नेताओं ने विचार विनिमय किया. सूत्रों की मानें तो अमरावती से नाता रखने वाले एक नेता को शिंदे गुट से नामित विधायक बनने का अवसर मिलने वाला हैं. याद दिला दे कि, राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने पहले की आघाडी सरकार के नामों की सूची को अनुमोदित नहीं किया और हाल ही में वह सूची नई सरकार के आग्रह पर रद्द कर दी गई थी.
* सरवणकर पर मामला
मुंबई मनपा के सननिकट चुनाव के कारण प्रभादेवी में ठाकरे और शिंदे गुट के बीच लगातार संघर्ष बढता दिखाई दे रहा हैं. प्रभादेवी में राडा हुआ. जिसके बाद शिंदे गुट के विधायक सदा सरवणकर पर अपराध दर्ज किया गया. इसी बारे में दोनों नेताओं के बीच चर्चा होने की जानकारी हैं. गृह विभाग अंतर्गत बडे पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण पर भी चर्चा होने की खबर हैं. गणेशोत्सव संपन्न हो जाने से अब प्रदेश में अनेक बडे अधिकारी इधर से उधर किये जाएंगे. नागपुर और अमरावती के आला पुलिस अफसरों में फेरबदल की गुंजाइश देखी जा रही हैं.

Back to top button