महाराष्ट्र

शरद पवार व विश्वास नांगरे-पाटिल की मुलाकात

मिलने का कारण गुप्त रखा है

ठाणे/दि.२९ – मुंबई पुलिस सहआयुक्त विश्वास नांगरे(पाटिल) ने कल सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार की भेंट ली. मुंबई स्थित यशवंतराव चव्हाण सेंटर में दोनों में भेंटवार्ता हुई. इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच कुछ वक्त चर्चा हुई, परंतु इस मुलाकात के पीछे के कारणों का पता नहीं चला पाया. वह अब तक सिक्रेट है. राष्ट्रवादी के अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार की शाम मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के वर्षा निवासस्थान पर मुलाकात की थी. दोनों में करीब पौ घंटा चर्चा चली थी. उसके बाद दूसरे दिन विश्वास नांगरे-पाटिल के साथ भी चर्चा हुई. लगातार दो दिन चली इस भेंटवार्ता के कारण अनेक लोग तर्कविर्तक लगाए जा रहे है. मगर इस भेंटवार्ता का मुख्य कारण अब तक पता नहीं चला है.

नांगरे पाटिल का मुंबई में तबादला
उध्दव ठाकरे सरकार ने सितंबर माह के शुरुआती दिनों में ही ४० पुलिस अधिकारियों के तबादले किये थे. इसमें नाशिक पुलिस आयुक्त पद का कामकाज संभालने वाले विश्वास नांगरे पाटिल की मुंबई में कायदा व सुव्यवस्था विभाग के सहआयुक्तपद पर तबादला किया था. विश्वास नांगरे पाटिल ने मुंबई में पदभार स्वीकारा है.

Related Articles

Back to top button