महाराष्ट्र

महिला व बालविकास विभाग मार्गदर्शक समिति की बैठक

पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने किया मार्गदर्शन

मुंबई ./दि.3 – महिला व बालको के विकास के लिए तथा उनके प्रश्नो व नीतियों व कल्याणकारी उपक्रमों का अभ्यास कर उस पर अमल करने के उद्देश्य से विविध क्षेत्रों के विशेषज्ञ वाली शासकीय अशासकीय सदस्यों के मार्ग दर्शक समिति महिला व बालविकास विभाग द्बारा स्थापति की गई थी. जिसकी पहली बैठक महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमति ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने मार्गदर्शन किया.
इस समय महिला व बालविकास आयुक्त ऋषिकेश यशोद, समिति सदस्य एड. निर्मला सामंत, एड. विजया बागडे, यसुदास नायडू, एड. ड्रिमोला, तारीक मोहम्मद, श्रद्धा बेलसरे, विजया राघवन, रवि आंबेकर, अल्पा वोहरा, अनिरुद्ध पाटिल, ज्योति नाले, परिषा सरनाईक उपस्थित थे. इस अवसर पर महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने उपस्थित अधिकारियों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि बालकल्याण समिति का काम लोकाभिमुख होना चाहिए.
बालगृह के बालकों को उज्जवल भविष्य देने के लिए शासन कटिबद्ध है ऐसा उन्होंने कहा. बाल न्याय कानून का अमल करते समय आनेवाली अडचने, बालगृह में कार्यरत कर्मचारियों को प्रशिक्षण की आवश्यकता व कर्मचारियों का तनाव कम करने के लिए चर्चा भी की गई. इस समय आयुक्त ऋषिकेश यशोद ने सभी उपस्थितो को आश्वस्त किया. इस अवसर पर महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमति ठाकुर के हस्ते समिति के सदस्यों का सत्कार भी किया गया.

Related Articles

Back to top button