बजट सत्र के बाद पुरानी पेंशन योजना पर बैठक
फडणवीस ने विधान परिषद में दी जानकारी
मुंबई/दि.3 – राज्य विधान मंडल के जारी बजट सत्र दौरान आज उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधान परिषद की कार्रवाई में हिस्सा लेते हुए बताया कि, बजट सत्र खत्म होनेे के बाद पुरानी पेंशन योजना के लिए बैठक बुलाई जाएगी और आर्थिक जमा खर्च के ब्यौरे को देखने के बाद इस विषय से संबंधित निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि, वर्ष 2005 के बाद सरकारी नौकरी में आए कर्मचारियों की सेवा निवृत्ति में अभी काफी समय है और राज्य सरकार पुरानी पेंशन योजना को लेकर बिल्कुल भी नकारात्मक नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि, सरकार द्बारा विज्ञापन पर किए जाने वाले खर्च को पूरी तरह से कम करते हुए बचा हुआ पैसा पुरानी पेंशन योजना के लिए वे दिलवा सकते है. लेकिन विधायकों की पेंशन को रद्द कर 100 लोगों की पेंशन का भी भुगतान नहीं हो सकता. अत: इस विषय को लेकर काफी गंभीरता बरती जानी चाहिए.