मुंबई/दि.23 – कोरोना काल के दौरान स्वास्थ्य विभाग पर काफी बडी जिम्मेदारी थी. लेकिन कई स्थानों पर कर्मचारियों की संख्या बेहद कम थी. जिसकी वजह से स्वास्थ्य महकमे पर काम का काफी बोझ था. जिसे देखते हुए राज्य की सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था को सक्षम बनाने हेतु महाविकास आघाडी सरकार द्वारा स्वास्थ्य महकमे के 17 हजार पदों पर भरती करने का निर्णय लिया गया है. जिसके पहले चरण में साढे आठ हजार पदों की भरती प्रक्रिया को शुरू किये जाने की जानकारी राजेश टोपे द्वारा दी गई है. साथ ही इन पदों के लिए विज्ञापन भी जारी कर दिये गये है. जिसके चलते विगत लंबे समय से पद भरती की प्रतीक्षा कर रहे लोगों में उम्मीद की लहर दिखाई दे रही है.
बता दें कि, इससे पहले वर्ष 2019 में महापोर्टल के जरिये भी स्वास्थ्य विभाग के पदों हेतु आवेदन मंगाये गये थे. उस समय भरती हेतु पात्र रहे प्रत्याशी इस नई पदभरती की प्रक्रिया में भी पात्र माने जायेंगे. साथ ही आगामी फरवरी माह में साढे आठ हजार पदों के लिए एक ही दिन 28 फरवरी को परीक्षा ली जायेगी. वहीं इसके बाद शेष पदों की भरती प्रक्रिया को शुरू करते हुए विज्ञापन जारी किया जायेगा.