मुंबई ./दि.२४ – कोरोना के चलते राज्य में बीते आठ माह से एक भी विभाग में प्रक्रिया नहीं हुई है. लेकिन लॉकडाउन खत्म होने के बाद धीरे-धीरे विविध विभागों में रिक्त पदों की भरती होने के संकेत नजर आ रहे है. गृह मंत्री अनिल देशमुख (Home Minister Anil Deshmukh) ने दिसंबर माह तक पुलिस भरती प्रक्रिया को पूरी करने की सूचनाएं विभाग को दी है. वहीं अब उर्जा मंत्री नितीन राउत ने महापारेषण में तकरीबन ८५०० जगहों की भरती करने की घोषणा की है. जिससे सरकारी नौकरी भरती के लिए टकटकी लगाये बैठे छात्रों के लिए खुशी की खबर है. महापारेषण में टेक्नीशियन क्षेत्र के लिए ८५०० पदों की भरती प्रक्रिया जल्द ही शुरु होने वाली है. टेक्नीशियन श्रेणी के ६७५० के पद व अभियंता श्रेणी के १७६२ पदों की मेगा भरती करने के लिए महापारेषण प्रबंधन तैयारी कर रही है. महापारेषण कंपनी ने रिक्त पदों को भरने के आदेश राज्य के उर्जा मंत्री डॉ. नितीन राउत (Energy Minister Dr. Nitin Raut) ने शुक्रवार को दिये है. इसलिए राज्य में मेगा भरती की राह अब खुल गई है. नये से होने वाली पद भरती में आईटीआई उत्तीर्ण छात्रों के लिए बडे पैमाने पर नौकरी के अवसर उपलब्ध होगे. इसके अलावा अभियांत्रिकी पदवी धारकों को भी नौकरी के मौके भरती के जरिये मिलेगी.
उर्जा मंत्री डॉ. राउत की सूचना पर महापारेषण के प्रबंधकीय संचालक दिनेश वाघमारे ने पद भरती प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किया है. मंत्रालय ने इस विषय पर हुई बैठक में डॉ. राउत ने यह पद भरती जल्द से जल्द पूरी करने के आदेश दिये है. इसलिए युवाओं ने भरती प्रक्रिया की तिथियों और परीक्षा के अभ्यास पर ध्यान केंद्रीत करना चाहिए.