महाराष्ट्र

राज्य के स्वास्थ्य विभाग में होगी मेगा भरती

स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने दी जानकारी

अहमदनगर/दि.9 – राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग की 118 नई आरोग्य संस्थाओं के लिए पदनिर्मिती व पदभरती करने को मान्यता देने का निर्णय लिये जाने की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे द्वारा दी गई है. जिसके तहत इन आरोग्य संस्थाओं में 812 नियमित पद निर्माण करने के साथ ही 1184 कुशल मनुष्यबल सेवा तथा 226 अकुशल मनुष्यबल सेवा ऐसे कुल 2 हजार 222 पद उपलब्ध होंगे. जिनसे ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को और अधिक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायी जायेगी.
उपरोक्त जानकारी के साथ ही स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे ने कहा कि, जिन स्वास्थ्य संस्थाओं का निर्माण 75 प्रतिशत पूर्ण हो चुका, उन सभी संस्थाओं के लिए आकृतिबंध को मान्यता दी गई है.

Related Articles

Back to top button